ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादशादी में कार देने से मना करने पर रिस्ता तोडा दी तहरीर

शादी में कार देने से मना करने पर रिस्ता तोडा दी तहरीर

क्षेत्र के गांव के युवक ने देहज में कार देने से मना करने पर शादी का रिश्ता तोड़ दिया। पीडि़त ने तहरीर देकर खर्च वापस दिलाने की मांग की है।छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चौहरा रसूलपुर निवासी मंसूर ने...

शादी में कार देने से मना करने पर रिस्ता तोडा दी तहरीर
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 11 Jan 2020 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव के युवक ने देहज में कार देने से मना करने पर शादी का रिश्ता तोड़ दिया। पीडि़त ने तहरीर देकर खर्च वापस दिलाने की मांग की है।छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चौहरा रसूलपुर निवासी मंसूर ने बताया की अपनी बेटी की शादी छह माह पूर्व पास के गांव निवासी फईम पुत्र महमूद खां से तय की थी। सगाई में लड़के पक्ष को लड़के को 51 हजार रुपए नकद दिया था। खाने में भी काफी खर्च किया था। इसके बाद लड़के पक्ष के लोगों ने कार की मांग शुरू कर दी। दूसरी जगह से रिस्ता आने की बात कहकर रिस्ता तोड़ दिया। उससे अपने हुए खर्च को वापस करने की बात कही। पुलिस को तहरीर देकर सगाई में खर्च रुपये वापस दिलाने की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें