नरमू के एजीएम में पदाधिकारी का हुआ अभिनंदन
Moradabad News - गुरुवार को नरमू के पदाधिकारी का स्वागत किया गया, जिन्होंने संगठन की मान्यता के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन किया। मुरादाबाद, दिल्ली, लखनऊ, अंबाला और फिरोजपुर की शाखाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय...

संगठन की मान्यता के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नरमू के पदाधिकारी का गुरुवार को यहां स्वागत हुआ। रेलवे स्टेडियम स्थित मंच पर मुरादाबाद, दिल्ली, लखनऊ, अंबाला और फिरोजपुर की शाखों के पदाधिकारी मौजूद हैं। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्र और केंद्रीय अध्यक्ष एस के त्यागी ने पदाधिकारी के प्रयास की सराहना की। सबको अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। मुरादाबाद मंडल के मंत्री राजेश चौबे, केंद्रीय उपाध्यक्ष एमपी चौबे, सहायक मंडल मंत्री कुंवर सुहेल खालिद, विजयंत शर्मा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष प्रवीना सिंह, आईवन एडिशन, खेमपाल सहित अन्य अधिकारियों ने कर्मचारी नेताओं का मंडल की ओर से स्वागत किया। वार्षिक अधिवेशन के मुख्य अतिथि केंद्रीय महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि संघर्ष हरदौर के लिए प्रासंगिक है। हमें युवा शक्ति के बल पर कर्मचारी हित के लिए निर्णायक लड़ाई लड़नी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।