ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबाजार में देखी सोशल डिस्टेंसिंग की हकीकत

बाजार में देखी सोशल डिस्टेंसिंग की हकीकत

लॉक डाउन मैं सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद बाजार खुल रहा है। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की हालत जानने के लिए शनिवार को एसडीएम संजय कुमार मीणा ने पुलिस कर्मियों के साथ बाजार का दौरा किया। इसके साथ ही...

बाजार में देखी सोशल डिस्टेंसिंग की हकीकत
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 06 Jun 2020 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

लॉक डाउन मैं सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद बाजार खुल रहा है। बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की हालत जानने के लिए शनिवार को एसडीएम संजय कुमार मीणा ने पुलिस कर्मियों के साथ बाजार का दौरा किया। इसके साथ ही लोगों को हिदायत दी कि वह नियम व शर्तों का पूरी तरह से पालन करें।

शनिवार को एसडीएम संजय कुमार मीणा शाम के वक्त पुलिस बल के साथ गुजरे। जहां उन्होंने नगर में पैदल मार्च किया। लोगों को हिदायत दी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके अलावा दुकान पर चार लोगों को आने की अनुमति दें। वहीं आने वाले लोगों के सैनिटाइजेशन का भी कार्य किया जाए। पुलिस बल के साथ एसडीएम बिलारी के गांधी पार्क से होते हुए नई सड़क, सर्राफा मार्केट, मेन मार्केट आदि में घूमे। जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें