निर्यातकों की सहूलियत बढ़ाएगा विदेश में बैंक खाता
Moradabad News - आरबीआई ने अप्रवासी भारतीयों और निर्यातकों के लिए विदेश में खाता खोलने की शर्तों को शिथिल कर दिया है। इससे मुरादाबाद के निर्यातकों में खुशी की लहर है। नए नियमों के अनुसार, निर्यातक अपने देश में मौजूद...
मुरादाबाद। अप्रवासी भारतीयों और निर्यातकों के लिए आरबीआई ने विदेश में खाता खोलने से जुड़ी शर्तों को शिथिल करने का ऐलान किया है जिसे लेकर शहर के निर्यातकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। आरबीआई द्वारा जारी नए नियमों के मुताबिक अब निर्यातक देश में संचालित बैंक खाते के आधार पर अपना खाता किसी भी अन्य देश में खुलवा सकेंगे जिससे उन्हें कारोबार से संबंधित पेमेंट आदि में काफी आसानी होगी। मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवेदउर्रहमान ने बताया कि आरबीआई की तरफ से विदेश में खाता खोलने की शर्तें उदार किए जाने से सबसे बड़ा लाभ आयात करने पर होगा। मुरादाबाद के कई निर्यातक एक्सपोर्ट होने वाले उत्पादों को तैयार करने के लिए रॉ मैटीरियल, एक्सेसरीज आदि का इंपोर्ट कर रहे हैं।
विदेश के बैंक में निर्यातकों का अपना खाता होना पेमेंट से जुड़ी प्रक्रियाओं को आसान बनाएगा। विदेशी मुद्रा में होने वाले उतार चढ़ाव की स्थिति में विनिमय में आसानी होगी। दि हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के सचिव सतपाल का कहना है कि आरबीआई के नियमों के अनुरूप निर्यातक विदेश में खाता खुलवाकर इसमें ढाई लाख तक का बैलेंस रख सकेंगे। इसकी वजह से पेमेंट फायदों के साथ ही उन्हें उस देश की नागरिकता भी आसानी से मिल सकेगी।
दुबई में बिजनेस जमाने की तैयारी में कई निर्यातक
मुरादाबाद। अमेरिका, यूरोप, मध्यपूर्व समेत दुनियाभर में हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात कर रहे मुरादाबाद के निर्यातकों में सात समंदर पार अपना व्यवसाय स्थापित करने का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। मुरादाबाद के कुछ निर्यातकों ने यूरोप आदि में अपने इंपोर्ट हाउस भी खोले हैं। निर्यातकों का बड़ा तबका अब दुबई जाकर बिजनेस स्थापित करने की तैयारी में है। निर्यातकों का कहना है कि आरबीआई द्वारा नियमों को उदार बनाए जाने से यह महत्वाकांक्षा जल्द पूरी होने की उम्मीद बंध गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।