ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादकंटेनर की टक्कर से राजमित्री की मौत, मां घायल

कंटेनर की टक्कर से राजमित्री की मौत, मां घायल

मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र में ननकार चौराहे के पास रविवार देर शाम कंटनेर की टक्कर से शाहबाद थाना क्षेत्र निवासी राजमित्री की मौत हो गई। जबकि...

कंटेनर की टक्कर से राजमित्री की मौत, मां घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 01 Feb 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। मैनाठेर थाना क्षेत्र में ननकार चौराहे के पास रविवार देर शाम कंटनेर की टक्कर से शाहबाद थाना क्षेत्र निवासी राजमित्री की मौत हो गई। जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मजदूर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।

रामपुर जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव चंद्रपुर कला निवासी धमेंद्र प्रजापति(22) राजमित्री का काम करता था। रविवार देर शाम धमेंद्र अपनी मां लीलावती के साथ संभल के हयातनगर स्थित ननिहाल जा रहा था। पिता सोमपाल ने बताया कि मां-बेटा दोनों मैनाठेर थाना क्षेत्र में संभल रोड पर ननकार चौराहे के पास सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे थे। उसी दौरान कंटेनर ने दोनों को रौंद दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया। जबकि उसकी मां लीलावती को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। उधर हादसे की सूचना के बाद परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। सोमपाल तीन भाई और दो बहन में दूसरे नंबर का था। उसकी मौत के बाद से पिता सोमपाल बहन कविता व गुनगुन और भाई विनीत व विशाल का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें