Railway Mega Block for Bridge Repairs at Kanpur Central Station Affects Multiple Train Services राज्यरानी समेत छह ट्रेनें 30 अप्रैल तक रद, गरीब रथ शार्ट टर्मिनेट, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRailway Mega Block for Bridge Repairs at Kanpur Central Station Affects Multiple Train Services

राज्यरानी समेत छह ट्रेनें 30 अप्रैल तक रद, गरीब रथ शार्ट टर्मिनेट

Moradabad News - कानपुर सेंट्रल पर ब्रिज नंबर 110 के सुधार के लिए रेलवे ने 42 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है। 20 मार्च से राज्यरानी एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 30 अप्रैल तक नहीं होगा। कानपुर-काठगोदाम गरीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 20 March 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
राज्यरानी समेत छह ट्रेनें 30 अप्रैल तक रद, गरीब रथ शार्ट टर्मिनेट

कानपुर सेंट्रल-कानपुर ब्रिज स्टेशन पर ब्रिज नंबर 110 के सुधार के लिए रेलवे ने बयालीस दिनों का मेगा ब्लॉक लिया है। जिसके चलते 20 मार्च यानी गुरुवार से मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन 30 अप्रैल तक नहीं होगा। कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ भी शार्ट टर्मिनेट रहेगी। चार अन्य ट्रेनों को भी बदले मार्ग से चलाया जाएगा। कानपुर में ब्रिज के निर्माण और सुधार का काम होगा। इसके चलते रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया है। ब्लॉक के चलते गुरुवार से राज्यरानी एक्सप्रेस व चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन थमा रहेगा। रेलवे के अनुसार ब्लॉक के चलते राज्यरानी एक्सप्रेस (22453-54)मेरठ से 20 मार्च से संचालन रोक दिया है। इसके अलावा कानपुर-बालामऊ(54335-36) व सीतपुर सिटी-कानपुर(54325-26) पैसेंजर ट्रेनें भी 20 मार्च से 30 अप्रैल तक नहीं चलेंगी। इसके अलावा मेगा ब्लॉक से कानपुर रूट की ट्रेनों को मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा। इससे मुरादाबाद रूट पर रेल संचालन पर दबाव रहेगा।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मेगा ब्लॉक से एक एक्सप्रेस और चार पैसेंजर ट्रेनों के अलावा कानपुर-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस-12209-10 ट्रेन लखनऊ जंक्शन से संचालित होंगी। इसके अलावा कानपुर-अमृतसर और जम्मूतवी-कानपुर सुपर फास्ट ट्रेनों को बदले मार्ग कानपुर-इटावा, दिल्ली से अंबाला होकर चलाया जाएगा।

-

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें