ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबोनस ऐलान के बाद आन्दोलन रोका, खुशी मनाई

बोनस ऐलान के बाद आन्दोलन रोका, खुशी मनाई

बोनस का ऐलान होते ही केंद्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे नरमू के सदस्यों का रुख बुधवार को नरम पड़ गया। आन्दोलन सभा को आभार प्रदर्शन सभा में परिवर्तित कर दिया। डीआरएम कार्यालय परिसर में संगठन के...

बोनस ऐलान के बाद आन्दोलन रोका, खुशी मनाई
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 20 Sep 2017 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

बोनस का ऐलान होते ही केंद्र सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे नरमू के सदस्यों का रुख बुधवार को नरम पड़ गया। आन्दोलन सभा को आभार प्रदर्शन सभा में परिवर्तित कर दिया। डीआरएम कार्यालय परिसर में संगठन के सदस्यों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाईं। संगठन के मंडल अध्यक्ष आरके बाली ने कहा कि महासचिव एसजी मिश्र की वजह से ही यह बोनस आसानी से मिल सका है। सरकार के रवैये को देखते हुए ही नेतृत्व ने बीस सितंबर से आन्दोलन का ऐलान किया था। मंडल मंत्री एमपी चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार रेल कर्मियों के प्रति सकारात्मक रवैया नहीं रख रही है, इसीलिए एआईआरएफ ने सरकार को चेताया था। इस मौके पर सहायक मंडल मंत्री कुवंर सुहेल खालिद, प्रवीणा सिंह,आईवन एडीशन, सुनील शर्मा, शिवराज सिंह, संजय गुप्ता, नफीस खान, निर्भय शर्मा, सुनील सिंह, गोपाल दत्त, शंभू शरण, राजेश सक्सेना, समीर माथुर प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रदीप कौर को उपाध्यक्ष की कमान मुरादाबाद। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव की सहमति पर बाद नरमू के मंडल मंत्री ने प्रदीप कौर को संगठन में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। गीता शर्मा को मुख्यालय शाखा की सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि मंडल उपाध्यक्ष के पद पर काम करने वाली प्रवीणा सिंह को राष्ट्रीय कमेटी में स्थान मिल गया है। प्रवीणा के रिक्त पद पर ही प्रदीप को तैनात किया गया है। बुधवार को कार्यालय में आयोजित समारोह में तीनों सदस्यों का स्वागत किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें