Railway Contractor s Son Arrested After Hit-and-Run Incident Involving Five Students छात्राओं को कार से कुचलने का चौथा आरोपी रेलवे ठेकेदार का बेटा गिरफ्तार, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsRailway Contractor s Son Arrested After Hit-and-Run Incident Involving Five Students

छात्राओं को कार से कुचलने का चौथा आरोपी रेलवे ठेकेदार का बेटा गिरफ्तार

Moradabad News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में छेड़छाड़ के विरोध में पांच छात्राओं को कार से कुचलने के मामले में रेलवे ठेकेदार के बेटे यश सिरोही को गिरफ्तार किया गया। वह पुलिस से बचकर भाग रहा था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 19 Feb 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
छात्राओं को कार से कुचलने का चौथा आरोपी रेलवे ठेकेदार का बेटा गिरफ्तार

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में छेड़छाड़ के विरोध पर पांच छात्राओं को कार से कुचलने के मामले में फरार चल रहा रेलवे ठेकेदार के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। उसे सीएल गुप्ता घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं, फरार दरोगा के बेटे की दिव्यांशु की तलाश में गठित की गईं दो टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस द्वारा पकड़ा गया यश सिरोही सिविल लाइंस के आशियाना फेस एक का रहने वाला है। पिता पुरुषोत्तम सिंह रेलवे में ठेकेदार हैं। पुलिस पूछताछ में उसने घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है। उसने कहा कि घटना के बाद वह काफी डर गया था। इस कारण पुलिस से बचकर भाग रहा था। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि फरार चल रहे पांचवे आरोपी को भी जल्द ही जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर घटना में घायल एक छात्रा दिल्ली में अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। बता दें कि मंगलवार रात एसएसपी सतपाल अंतिल की फटकार के बाद ही सिविल लाइंस पुलिस हरकत में आई। इसके बाद ही रेलवे ठेकेदार के बेटे को गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें