छात्राओं को कार से कुचलने का चौथा आरोपी रेलवे ठेकेदार का बेटा गिरफ्तार
Moradabad News - सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में छेड़छाड़ के विरोध में पांच छात्राओं को कार से कुचलने के मामले में रेलवे ठेकेदार के बेटे यश सिरोही को गिरफ्तार किया गया। वह पुलिस से बचकर भाग रहा था और...

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रामगंगा विहार में छेड़छाड़ के विरोध पर पांच छात्राओं को कार से कुचलने के मामले में फरार चल रहा रेलवे ठेकेदार के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। उसे सीएल गुप्ता घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं, फरार दरोगा के बेटे की दिव्यांशु की तलाश में गठित की गईं दो टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पांचवे आरोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस द्वारा पकड़ा गया यश सिरोही सिविल लाइंस के आशियाना फेस एक का रहने वाला है। पिता पुरुषोत्तम सिंह रेलवे में ठेकेदार हैं। पुलिस पूछताछ में उसने घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है। उसने कहा कि घटना के बाद वह काफी डर गया था। इस कारण पुलिस से बचकर भाग रहा था। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि फरार चल रहे पांचवे आरोपी को भी जल्द ही जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर घटना में घायल एक छात्रा दिल्ली में अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। बता दें कि मंगलवार रात एसएसपी सतपाल अंतिल की फटकार के बाद ही सिविल लाइंस पुलिस हरकत में आई। इसके बाद ही रेलवे ठेकेदार के बेटे को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।