ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबेंगलुरु से आए युवक को किया क्वारंटाइन

बेंगलुरु से आए युवक को किया क्वारंटाइन

क्षेत्र के गांवों में एक एक कर प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव में बेंगलुरु से गांव पहुंचे युवक को जांच के बाद उसके घर में ही क्वारंटाइन किया। छजलैट थाना क्षेत्र के...

बेंगलुरु से आए युवक को किया क्वारंटाइन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादTue, 19 May 2020 05:39 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांवों में एक एक कर प्रवासी मजदूरों का आना शुरू हो गया है। मंगलवार को क्षेत्र के गांव में बेंगलुरु से गांव पहुंचे युवक को जांच के बाद उसके घर में ही क्वारंटाइन किया। छजलैट थाना क्षेत्र के की ग्राम पंचायत सीमला के गांव मुंडाखेड़ी में गांव का ही बाबू पुत्र लतीफ एक वर्ष पूर्व काम करने बंगलोर काम करने गया था। वह वहां पर नाई का काम कर अपना व परिवार का पालन करता था। उसने बताया की जब से लॉक डाउन हुआ है। तब से कमाए गये सारे पैसे खर्च हो गये। खाने को पैसे नही बचे। सरकार की मदद से बस द्वारा मंगलवार को पहले मुरादाबाद सरकारी अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण को भेजा। जांच में सही पाए जाने पर उसे उसके घर में ही गांव लाकर घर पर ही क्वारंगटाइन किया गया। इससे पहले भी इसी गांव का एक मदजूर दो दिन पहले दिल्ली से गांव पहुंचा था। उसे भी जांच के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें