पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के विरोध में प्रदर्शन
Moradabad News - पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के विरोध में सनातन जागरण मंच के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि रामनवमी और हनुमान जयंती पर शोभायात्रा में हमले...

बिलारी। पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के विरोध में और हिंदुओं पर हो रहे हमलों को लेकर राष्ट्रपति शासन लगवाने की मांग करते हुए सनातन जागरण मंच के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विनय कुमार सिंह को सौंपा। गुरुवार को भारी तादात में सनातन जागरण मंच के पदाधिकारी तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देकर कहा कि पश्चिम बंगाल में रामनवमी व हनुमान जयंती के अवसर पर निकल गई शोभायात्रा में हमला किया गया और धार्मिक नारों के साथ अपमानजनक टिप्पणी भी की गई। हिंदू परिवारों पर हमले भी हुए कई हिंदू परिवार बंगाल से पलायन करने को मजबूर हैं। हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में वहां पर राष्ट्रपति शासन लागू कराया जाए। नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जाए। ज्ञापन देने वालों में सिद्धार्थ शेखर, रामनिवास शर्मा, प्रदीप ठाकुर, छविराज चावला, कुलदीप सिंह, कैलाश दिवाकर, राकेश प्रजापति, मैनेन्द्र कुमार शर्मा, अनिल कुमार, राम रतन ,लोकेश राघव, डालचंद मौर्य ,नरेश मौर्य, हरपाल सिंह, रवि रावत, रामप्रकाश सिंह आदि सहित अनेकों मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।