ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में पीटीसी फीडर के इलाकों में चार घंटे बाद बहाल हुई बिजली

मुरादाबाद में पीटीसी फीडर के इलाकों में चार घंटे बाद बहाल हुई बिजली

बुधवार देर रात कांठ रोड पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से टूटे पेड़ के बिजली तारों पर गिरने से रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। तड़के व्यवस्था बहाल होने...

मुरादाबाद में पीटीसी फीडर के इलाकों में चार घंटे बाद बहाल हुई बिजली
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 08 Oct 2020 01:32 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

बुधवार देर रात कांठ रोड पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से टूटे पेड़ के बिजली तारों पर गिरने से रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही। तड़के व्यवस्था बहाल होने के बाद कांठ रोड के पीटीसी फीडर से जुड़े इलाके में बिजली सुचारू हो पाई।

बुधवार को कांठ रोड पर एक बेकाबू वाहन ने पेड़ में टक्कर मारी दी,जिससे पेड़ टूटकर ग्यारह हजार की लाइन पर गिर गया। यह तो गनीमत रही कि वाहन इन तारों में नहीं घिरा,नहीं तो हादसा बड़ा हो जाता। हादसे के चलते पीटीसी फीडर से जुड़े सिविल लाइंस,पीली कोठी, कांठ रोड की कालोनी,हरथला रेलवे स्टेशन रोड संग कई इलाकों में बिजली गुल रही। देर रात आई खराबी तड़के बामुश्किल बहाल हो पाई। एक्सईएन द्वितीय अशोक कुमार ने बताया कि तीन से चार घंटे में क्षतिग्रस्त लाइन को दुरूस्त कराया जा सका। जिसके बाद सप्लाई सुचारू हो पाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें