Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादPower Fault in Moradabad s TDI City Resolved After Long Troubleshooting
टीडीआई सिटी में लाइन टेस्टिंग के चलते ढाई घंटे बंद रही बिजली
मुरादाबाद के टीडीआई सिटी में 33 केवी लाइन में लंबे समय से फाल्ट था। बिजली विभाग की टेस्ट टीम ने मंगलवार को सभी प्वॉइंट्स चेक कर फाल्ट ठीक किया। इसमें दो से ढाई घंटे लगे, जिससे क्षेत्र में बिजली बंद...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 13 Aug 2024 02:38 PM
मुरादाबाद। टीडीआई सिटी की लाइन में लंबे समय से एक फाल्ट होने पर 33 केवी लाइन में फाल्ट हो रहा था। लगातार आ रही दिक्कत पर मंगलवार को बिजली विभाग की टेस्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर एक-एक प्वॉइंट को चेक किया। जहां कमियां मिली उनको दुरुस्त कराया गया। इस पूरे काम में दो से ढाई घंटे का वक्त लग गया। बिजली बंद होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी उठानी पड़ी लेकिन आए दिन की दिक्कत से निजात मिलने की बात पर सभी ने खामोशी से काम पूरा होने दिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।