बिलारी कोतवाली पुलिस ने अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कई दर्जन ई रिक्शा के अलावा दो नॉनस्टॉप बसों को पकड़कर कोतवाली पहुंचा दिया।
रविवार की दोपहर कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने अभियान चलाते हुए बिलारी के बस स्टैंड पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे वाहनों की धरपकड़ शुरू कर दी। इस दौरान कई दर्जन ई-रिक्शों को मौके से पकड़कर कोतवाली पहुंचा दिया। इसके साथ ही बीच सड़क पर सवारी भर रही दो नॉनस्टॉप बसों को भी कोतवाली पहुंचाया। इस बीच बसों को सीज करने और वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई भी गई। कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों पर अभियान लगातार जारी रहेगा।