कुंडल लूट के बदमाश की निशानदेही पर बरामद कराए कुंडल
Moradabad News - कुंडल लूट के आरोपी को पुलिस ने कस्टडी में लेकर लूटे गए कुंडल और बाइक बरामद की। घटना 20 सितंबर को इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास हुई थी, जब एक युवक ने महिला के कुंडल लूट लिए। आरोपी विपिन को गिरफ्तार...

कुंडल लूट के मामले में जेल गए आरोपी को कस्टडी पर लेकर मंगलवार को पुलिस ने लूटे गए कुंडल और बाइक भी बरामद की। बीस सितंबर को इब्राहिमपुर टोल प्लाजा के पास योगेंद्र सिंह यादव पुत्र बलवंत सिंह यादव निवासी इंदिरा कॉलोनी जारई रोड चंदौसी अपनी पत्नी के साथ चंदौसी की ओर जा रहे थे. इसी बीच एक बाइक सवार युवक ने महिला के कुंडल लूट लिए। इस मामले में विपिन उर्फ नेता पुत्र रामकुमार निवासी गागन तिराहा थाना कटघर को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार अदालत से अनुमति पर जेल से पुलिस कस्टडी में लिया।
बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने कान के कुंडल और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




