ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपुलिस आफिस व कोरोना सेल दो दिन के लिए बंद

पुलिस आफिस व कोरोना सेल दो दिन के लिए बंद

दो दिन के भीतर दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार से पुलिस आफिस, कोरोना सेल, फोटो चालान आफिसों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया।...

पुलिस आफिस व कोरोना सेल दो दिन के लिए बंद
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 19 Jun 2020 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

दो दिन के भीतर दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शुक्रवार से पुलिस आफिस, कोरोना सेल, फोटो चालान आफिसों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया। सभी आफिसों को सेनिटाइज करवाया गया। पुलिस लाइन की बैरकों में भी अधिकारियों की मौजूदगी में सेनिटाइजेशन किया गया। पचास पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। एसपी ट्रैफिक होम क्वारंटान रहेंगे। गुरुवार को एसपीओ आफिस के दो पुलिस कर्मी वहीं शुक्रवार को दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए। एक कोरोना संक्रमित दरोगा तो नारी उत्थान केंद्र में तैनात हैं। पुलिस लाइन स्थित बैरक में रहते हैं। शुक्रवार सुबह ही पुलिस आफिस को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया। मुख्य गेट पर नोटिस लगाकर इसकी जानकारी फरियादियों को दी गई। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस नवल मारवाह के नेतृत्व में सेनिटाइजेशन भी करवाया गया। कोरोना सेल, फोटो चालान आफिस, पुलिस लाइन की तीन बैरकों को भी सेनिटाइज करवाया गया। वहीं दूसरी ओर कोरोना पाजिटिव पुलिस कर्मियों के संपर्क में आए पचास पुलिस कर्मियों को एमआईटी कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र, कोरोना सेल के प्रभारी छह दिन के लिए होम क्वारंटान रहेंगे। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि छह से सात दिन के बाद सभी पुलिस कर्मियों की सैंपलिंग करवाई जाएगी। ऑन लाइन सुनी जाएंगी फरियादियों की शिकायतें मुरादाबाद। शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में फरियादी पुलिस आफिस पहुंचे। इस दौरान उन्हें वापस किया गया। दो दिनों के लिए फरियादियों की शिकायतों का ऑनलाइन निस्तारण किया जाएगा। एसएसपी के सीयूजी नंबर पर लोग शिकायत कर सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें