ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबाहर से आए लोगों का पुलिस कर रही सत्यापन

बाहर से आए लोगों का पुलिस कर रही सत्यापन

-सभी चौकी प्रभारियो को सौंपी गई जिम्मेदारी

बाहर से आए लोगों का पुलिस कर रही सत्यापन
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 26 Mar 2020 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन बाहर से आए लोगों को अलग-थलग रखने की व्यवस्था कर रहा है। ऐसे लोगों को चिह्नित करके उनका सत्यापन किया जा रहा है। जिले के सभी थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है।बीते दो माह दौरान विदेश से मुरादाबाद में साढ़े पांच सौ से अधिक लोग आए हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद इनमें से कई लोगों ने स्वास्थ्य विभाग तक सूचना नहीं दी है। लिस्ट प्राप्त होने के बाद अब पुलिस इनका सत्यापन करने में लगी है। सभी थानों और चौकी प्रभारियों को एसएसपी ने निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में बाहर से आए लोगों का सत्यापन करें। सिविल लाइंस एसएचओ नवल मारवाह ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र में सात लोगों के सत्यापन का टार्गेट मिला था। इनमें से छह घर में मौजूद हैं। एक सिविल लाइंस की बजाय मझोला थाना क्षेत्र में रह रहे हैं। किसी ने भी बिमारी के लक्षण नहीं बताए। इन लोगों को घर में ही एहतियात के तौर पर एकांतवास करने की सलाह दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें