ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादसीआरपीएफ जवान के हमलावरों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

सीआरपीएफ जवान के हमलावरों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस

धनौरा थाना पुलिस सीआरपीएफ जवान पर जान से मारने की नीयत से टक्कर मार कर फरार हुए बाइक सवार दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही...

सीआरपीएफ जवान के हमलावरों पर कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 12 Sep 2018 12:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरोहा। हिन्दुस्तान लाइव

धनौरा थाना पुलिस सीआरपीएफ जवान पर जान से मारने की नीयत से टक्कर मार कर फरार हुए बाइक सवार दबंगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जवान घायल बेटी और पत्नी को लेकर एसपी के सामने पेश हुआ। एसपी से धनौरा थाना पुलिस की शिकायत करते हुए दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। धनौरा कस्बे के मोहल्ला गांधी नगर में रहने वाला कुलदीप कुमार सीआरपीएफ जवान है। इस समय रामपुर में तैनाती है। वह घर पर आया हुआ था। सोमवार की रात थाना क्षेत्र के दौराला गांव से घर लौट रहा था। पेट्रोल पंप के सामने से निकला। बाइक सवार तीन लोग आ गए। तीनों ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सीआरपीएफ जवान की आठ वर्षीय बेटी घायल हो गई। गाली गलौच कर धमकी देने लगे कि आज तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। शोर शराबा सुन कर आए लोगों ने सीआरपीएफ जवान के परिवार को उठाया तथा अस्पताल में भर्ती कराए। जवान ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। बुधवार की सुबह कुलदीप कुमार अपनी पत्नी और बेटी को साथ लेकर एसपी डा.विपिन टाडा के सामने पेश हुआ। पुलिस अधीक्षक से दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें