ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादव्यापारी के मौत की जांच में जुटी पुलिस

व्यापारी के मौत की जांच में जुटी पुलिस

कांठ। तहसील क्षेत्र के ग्राम मघपुरी इनायतपुरी निवासी एक व्यक्ति की ट्यूबवेल के कुएं में शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी से डूबकर मौत होने की पुष्टि नहीं मिलने पर पुलिस मौत के कारण का पता...

व्यापारी के मौत की जांच में जुटी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 10 Oct 2019 12:29 AM
ऐप पर पढ़ें

कांठ। तहसील क्षेत्र के ग्राम मघपुरी इनायतपुरी निवासी एक व्यक्ति की ट्यूबवेल के कुएं में शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी से डूबकर मौत होने की पुष्टि नहीं मिलने पर पुलिस मौत के कारण का पता लगाने में जुट गई। थाना कांठ क्षेत्र के ग्राम मघपुरी इनायतपुरी निवासी अशोक कुमार पुत्र लल्लू सिंह छजलैट में सर्राफे की दुकान करता था। वह दवा खरीदकर घर से दुकान जाने के लिए निकला था। उसका शव गांव के समीप हाजी अंजारूल की होदिया में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर एसआई विमल किशोर घटनास्थल पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को परीक्षण के लिए भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक अशोक की मृत्यु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी से डूबकर होने की पुष्टि नहीं हुई। सर्राफा व्यापारी की मृत्यु कैसे हुई यह जानने के लिए मृतक का बिसरा परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। पुलिस सर्राफा व्यापारी की मौत का राज जानने के लिए जुट गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें