Police Crackdown on Cow Slaughter in Jaitbara Multiple Arrests Made गोकशी में फरार आरोपियों की तलाश में तबाड़तोड़ दबिश, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Crackdown on Cow Slaughter in Jaitbara Multiple Arrests Made

गोकशी में फरार आरोपियों की तलाश में तबाड़तोड़ दबिश

Moradabad News - जैतबड़ा में गोकशी की घटना के बाद से पुलिस ने सक्रियता दिखाई है। पुलिस ने तस्करों के घरों पर दबिश देकर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहले तीन तस्करों को जेल भेजा गया, जबकि दो अन्य को मुठभेड़ के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 26 March 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
गोकशी में फरार आरोपियों की तलाश में तबाड़तोड़ दबिश

थाना क्षेत्र के जैतबड़ा में हुई गोकशी के घटना के बाद से पुलिस सतर्क नजर आ रही है । क्षेत्र में गोकशी आरोपियों के घरों पर पुलिस फोर्स के साथ दबिश दे रही है। कुंदरकी थाना क्षेत्र के जैतबड़ा में दो दिन पूर्व हुई गोकशी की घटना में पुलिस ने एक किसान की सूचना पर पहुंच कर खेत से कुछ बीफ की कुछ पोटलियां बरामद की थी। इसके बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। पुलिस ने इस मामले में पहले तीन को तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इसके साथ ही मंगलवार शाम को पुलिस और गोतस्करों की मुठभेड़ में दो तस्करों के पैर में गोली लगी थी, बुधवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस घटना में शामिल अन्य गोतस्करों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। कुंदरकी पुलिस ने गोकशी के आरोपी तस्करों के घर दबिश देकर गिरफ्तार करने की कोशिश की, फिलहाल कुछ गोतस्कर फरार चल रहे हैं। कुंदरकी थाना प्रभारी प्रदीप शेरावत का कहना है कि अब तक गोकशी के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अन्य को गिरफ्तार के लिए टीम दबिशदे रही है। जल्द ही अन्य को तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।