Police Case Filed Against Raghunath and Sons for Assault and Threats in Sirsa Inayatpur कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्रों समेत चार पर मारपीट का केस दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Case Filed Against Raghunath and Sons for Assault and Threats in Sirsa Inayatpur

कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्रों समेत चार पर मारपीट का केस दर्ज

Moradabad News - कटघर थाना पुलिस ने सिरसा इनायतपुर के रघुनाथ और उसके तीन बेटों के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया है। बिंटू उर्फ मिंटू की तहरीर पर यह मामला दर्ज हुआ, जिसमें आरोप है कि रघुनाथ और उसके बेटे ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 24 Dec 2024 09:34 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट के आदेश पर पिता-पुत्रों समेत चार पर मारपीट का केस दर्ज

कटघर थाना पुलिस ने गांव सिरसा इनायतपुर निवासी रघुनाथ और उसके तीन बेटों पप्पू, विनोद व अनिल उर्फ कल्लन के खिाफ मारपीट और धमकी देने में केस दर्ज किया है। यह मुकदमा सिरसा इनायतपुर के ही बिंटू उर्फ मिंटू की तहरीर पर लिखा गया है। दर्ज रिपोर्ट में बिंटू उर्फ मिंटू ने बताया कि उसके मोहल्ले के लड़के लाल सिंह की शादी थी। बीते दस जून को उसके मढ़े का कार्यक्रम था, जिसमें मेहमान आए हुए थे। रात करीब साढ़े दस बजे अनिल और कैलाश शराब पीकर आपस में मारपीट करने लगे। बिंटू के अनुसार उस समय उसने अनिल को डांट कर कहा कि तू यहां क्यों आया है अपने घर जा। इस पर अनिल उर्फ कल्लन बुरा मान गया और धमकी देते हुए चला गया। थोड़ी देर बाद ही वह अपने भाई विनोद व पप्पू और पिता रघुनाथ के साथ लाठी-डंडा और धारदार हथियार लेकर आया और बिंटू के ऊपर हमला कर दिया। विशाल बचाव करने आया तो उसे भी पीट दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने आकर झगड़ा रुकवाया। दोनों पक्षों ने तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने केवल विनोद की तहरीर पर मुकदमा लिखा जबकि उसकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। परेशान होकर पीड़ित ने कोर्ट में अर्जी लगाई है। सुनवाई के बाद सीजेएम कोर्ट ने एफआईआर के आदेश दिए। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।