Police Arrest Three for Illegal Buffalo Slaughter in Bhojpur भैंस का अवैध कटान, तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice Arrest Three for Illegal Buffalo Slaughter in Bhojpur

भैंस का अवैध कटान, तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Moradabad News - भोजपुर के ग्राम पीपलसाना में पुलिस ने तीन आरोपियों को भैंस के अवैध कटान के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे लाइन के पास भैंस का कटान हो रहा है। मौके पर 80 किलोग्राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 30 Dec 2024 09:34 PM
share Share
Follow Us on
भैंस का अवैध कटान, तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

भोजपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना में पुलिस ने भैंस का अवैध कटान करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईदगाह से आगे रेलवे लाइन की ओर एक कच्चे रास्ते पर भैंस का अवैध कटान हो रहा है। पुलिस ने कार्रवाई की और मौके पर पहुंचने पर तीन लोग भैंस का मांस काटते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने मौके से 80 किलोग्राम भैंस का मांस और एक लोहे की छुरी बरामद की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तोसिम (35), वसीम (38), और जहीम (22) के रूप में हुई, जो सभी मोहल्ला पुराना बुधबाजार पीपलसाना के निवासी हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।