Police appeal on Shab-e-Baaraat through clerics मौलवियों के जरिए शब-ए-बारात पर पुलिस की अपील, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsPolice appeal on Shab-e-Baaraat through clerics

मौलवियों के जरिए शब-ए-बारात पर पुलिस की अपील

Moradabad News - किसी भी कीमत पर घर के अंदर ही रहने की दी गई हिदायतई हिदायतई हिदायतई हिदायतई हिदायतई हिदायतई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 7 April 2020 07:20 PM
share Share
Follow Us on
मौलवियों के जरिए शब-ए-बारात पर पुलिस की अपील

शब-ए-बारात पर पुलिस ने मौलवियों के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों से घरों में ही रहकर इबादत करने की अपील की। किसी भी कीमत पर कब्रिस्तान नहीं जाने को कहा गया। हिदायत भी दी कि लॉकडाउन तोड़कर शब-ए-बारात पर बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए थाना वार तैयारियां की हैं। 9 अप्रैल को शब-ए-बारात है। इसमें पूरी रात जागकर लोग खुदा की इबादत करते हैं। महिलाएं घरों में तो पुरुष मस्जिद में इबादत करते हैं। कब्रिस्तान में रोशनी की जाती है। लॉकडाउन के बीच लोगों को घरों में कैद रखने के लिए एसएसपी अमित पाठक के निर्देश पर थाना वार पुलिस ने मस्जिद के मौलवियों के साथ बैठक की। पुलिस ने मौलवियों को साथ रखकर मुस्लिम समुदाय के लोगों से लाउड स्पीकर के जरिए अपील कराई कि शब-ए-बारात पर घरों में ही इबादत करें। मंगलवार को थाना वार पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराया जाएगा। इस संदर्भ में एसओ और इंस्पेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।