सरकारी टीकाकरण में अब लगेगा निमोनिया का टीका
निमोनिया के खतरे से बच्चों को बचाना अब ज्यादा आसान होगा। निमोनिया से बचाव करने वाला टीका अब सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा...
निमोनिया के खतरे से बच्चों को बचाना अब ज्यादा आसान होगा। निमोनिया से बचाव करने वाला टीका अब सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है।
नियमित टीकाकरण में बच्चों को निमोनिया का टीका लगने की शुरुआत अगले महीने से होने जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.मिलिंद चंद्र गर्ग ने बताया कि निमोनिया का टीका नियमित टीकाकरण में शामिल होने से गरीब घरों के बच्चे भी इस बीमारी से बच सकेंगे। नियमित टीकाकरण में आठ गंभीर बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए उन्हें टीका लगाया जा रहा है। निमोनिया का टीका बच्चों को लगवाने के लिए जागरूक बनाने का सिलसिला जल्द ही शुरू किया जाएगा। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अब और वृहद होने जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।