कांठ सीएचसी में दो घंटे की हड़ताल पर रहे फार्मासिस्ट, जानिए क्यों
सीएचसी कांठ में तैनात फार्मासिस्ट 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के पांचवें दिन भी दो घंटे तक हड़ताल पर रहे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियासन के...

कांठ। संवाददाता
सीएचसी कांठ में तैनात फार्मासिस्ट 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के पांचवें दिन भी दो घंटे तक हड़ताल पर रहे। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियासन के प्रांतीय आह्वान पर 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है।
आंदोलन के पांचवें दिन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फार्मासिस्टों ने आज दो घंटे कार्य बहिष्कार करके सरकार से अपनी नाराजगी प्रकट की। कहा कि अगर सरकार ने फार्मासिस्ट की प्रमुख मांगे नहीं मानी तो सभी फार्मासिस्ट 17 से 19 दिसंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार करेंगे। फार्मेसिस्ट की 2 घंटे की हड़ताल से दवा लेने आये नागरिकों को दवाएं समय पर नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान वरिष्ठ फार्मासिस्ट कुलदीप सिंह, किसन सिंह कठैत, राकेश शर्मा, अमरीश कुमारी, राजेंद्र कुमार, भगवान सिंह आदि फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
