ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादबसों की किल्लत से जूझे यात्री, देर शाम तक भटके सड़कों पर

बसों की किल्लत से जूझे यात्री, देर शाम तक भटके सड़कों पर

ठंड अधिक होने की वजह से निजी बस सड़क पर नहीं निकल रही है। बसें नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता...

बसों की किल्लत से जूझे यात्री, देर शाम तक भटके सड़कों पर
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSun, 29 Dec 2019 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

ठंड अधिक होने की वजह से निजी बस सड़क पर नहीं निकल रही है। बसें नहीं मिलने की वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पिछले एक माह से चल रही भीषण शीत लहर से जनजीवन अस्त व्यस्त है। यात्री बहुत कम संख्या में बस अड्डों पर पहुंच रहे हैं। बस संचालकों का कहना है कि यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट के चलते डीजल का खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है। इसी वजह से बस संचालकों ने सभी मार्गों पर बसों के संचालन से हाथ खीचना शुरू कर दिया है। रविवार को काशीपुर मुरादाबाद हाईवे करनपुर रतपुरा मार्ग जसपुर और फैजुल्लागंज मार्ग और कमालपुरी ढकिया मार्ग, करनपुर रतुपुरा मार्ग पर बसों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। यात्रियों की भीड़ कमालपुरी चौराहा बाबू रामपाल द्वार चौराहा, तिकोनिया बस स्टैंड, काशीपुर चुंगी आदि बस अड्डों पर बसों की तलाश में भटकती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें