ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपासिंग आउट परेड: यूपी पुलिस को मिले 63 दरोगा

पासिंग आउट परेड: यूपी पुलिस को मिले 63 दरोगा

मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साल पुलिस की बारीकियां सीख रहे 63 सब इंस्पेक्टर शनिवार को यूपी पुलिस में शामिल हो गए। प्रशिक्षण अवधि पूरी...

मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साल पुलिस की बारीकियां सीख रहे 63 सब इंस्पेक्टर शनिवार को यूपी पुलिस में शामिल हो गए। प्रशिक्षण अवधि पूरी...
1/ 3मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साल पुलिस की बारीकियां सीख रहे 63 सब इंस्पेक्टर शनिवार को यूपी पुलिस में शामिल हो गए। प्रशिक्षण अवधि पूरी...
मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साल पुलिस की बारीकियां सीख रहे 63 सब इंस्पेक्टर शनिवार को यूपी पुलिस में शामिल हो गए। प्रशिक्षण अवधि पूरी...
2/ 3मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साल पुलिस की बारीकियां सीख रहे 63 सब इंस्पेक्टर शनिवार को यूपी पुलिस में शामिल हो गए। प्रशिक्षण अवधि पूरी...
मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साल पुलिस की बारीकियां सीख रहे 63 सब इंस्पेक्टर शनिवार को यूपी पुलिस में शामिल हो गए। प्रशिक्षण अवधि पूरी...
3/ 3मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साल पुलिस की बारीकियां सीख रहे 63 सब इंस्पेक्टर शनिवार को यूपी पुलिस में शामिल हो गए। प्रशिक्षण अवधि पूरी...
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 27 Mar 2021 12:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में एक साल पुलिस की बारीकियां सीख रहे 63 सब इंस्पेक्टर शनिवार को यूपी पुलिस में शामिल हो गए। प्रशिक्षण अवधि पूरी होने के बाद पीटीसी में डीजी बृजराज मीणा ने पासिंग आउट परेड की सलामी लेकर इन दरोगाओं को शपथ दिलाई।

यूपी नागरिक पुलिस दरोगा भर्ती 2011 में चयनित 63 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण बीते एक साल से चल रहा था। दर असल वर्ष 2011 बैच की भर्ती प्रक्रिया रुक गई थी। मामला कोर्ट में गया जहां से अभ्यर्थियों को राहत मिली। जिसके बाद बीते साल 16 मार्च को 112 प्रशिक्षुओं को पीटीसी मुरादाबाद को प्रशिक्षण के लिए दिया गया। इनमें से 63 ने समय पर आमद करा दी। जबकि 39 प्रशिक्षुओं की आमद नहीं हुई, जिस कारण उनका प्रशिक्षण देर से शुरू हुआ। 63 प्रशिक्षुओं का करीब एक साल का इनडोर व आउटडोर प्रशिक्षण पूरा हो गया। शनिवार को पीटीसी मैदान में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। पीटीसी के प्राचार्य डीजी बृजराज मीणा ने परेड की सलामी ली और दरोगाओं को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इस प्रक्षिण में आउटडोर में अलीगढ़ के मयंक प्रताप सिंह सर्वांग सर्वोत्तम रहे। उन्हें आउटडोर का भी टॉपर घोषित किया गया। जबकि सीतापुर के संदीप कुमार सिंह इनडोर टॉपर रहे। पुरस्कार वितरण से पहले सीओ रामअवतार ने प्रशिक्षण का विवरण प्रस्तुत किया। आईजी शिवकुमार समेत पीटीसी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें