ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में स्कूलों की मनमानी के विरोध में भूख हड़ताल पर पैरेंट्स

मुरादाबाद में स्कूलों की मनमानी के विरोध में भूख हड़ताल पर पैरेंट्स

मुरादाबाद में स्कूलों के फीस जमा करने के दबाव से परेशान अभिभावक कमिश्नरी पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। स्कूलों के विरुद्ध एकजुटता का का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि जितना खुलेगा स्कूल उतनी देंगे फीस।...

मुरादाबाद में स्कूलों की मनमानी के विरोध में भूख हड़ताल पर पैरेंट्स
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 09 Sep 2020 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद में स्कूलों के फीस जमा करने के दबाव से परेशान अभिभावक कमिश्नरी पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। स्कूलों के विरुद्ध एकजुटता का का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि जितना खुलेगा स्कूल उतनी देंगे फीस। हाथों में तख्तियां लेकर अभिभावक सड़क पर हड़ताल पर बैठ गए। कोरोनाकाल में स्कूलों में फीस माफी स्कूलों की मनमानी का आरोप लगा कर नारेबाजी भी की गई। जनता भूखी प्यासी है, स्कूल की फीस फांसी है जैसे स्लोगन लिख कर अभिभावक पहुंचे। भूल गए स्कूल देने के लिए शिक्षा अब मांग रहे फीस के नाम पर भिक्षा जैसे नारे भी बुलंद किए। प्रदर्शनकारियों में शामिल अभिभावकअनुज गुप्ता व मुमताज आलम ने बताया कि स्कूल अभिभावकों के शोषण पर तुले हैं पर ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें