निजी पब्लिकेशन की किताबों को महत्व देने पर कायस्थ महासभा ने जताया रोष
Moradabad News - अभिभावक निजी पब्लिकेशन की किताबों को महत्व देने से परेशान हैं। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने एनसीईआरटी किताबों के...

विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों के बजाय निजी पब्लिकेशन की किताबों को महत्व देने से अभिभावक परेशान हैं। समस्या को देखते हुए मंगलवार को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। महासभा के अध्यक्ष प्रदीप सक्सेना ने बताया कि जिलाधिकारी ने नियामक शुल्क नियामक समिति की बैठक में सख्ती से निर्देश दिए थे कि विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई कराई जाए। बावजूद इसके विद्यालयों में निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। निजी पब्लिकेशन की किताबों को खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला नीतू सक्सेना, दीपक सक्सेना, अरविंद सक्सेना, अनुराग सक्सैना मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।