ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादपंचायत चुनाव :कहीं बिखरी मुस्कान तो किसी के अरमानों पर फिरा पानी

पंचायत चुनाव :कहीं बिखरी मुस्कान तो किसी के अरमानों पर फिरा पानी

मुरादाबाद की 39 जिला पंचायत सीटों के आरक्षण की अंतिम सूची प्रशासन ने जारी कर दी। जिला पंचायत के 23 वार्ड आरक्षित हैं और 16 वार्ड अनारक्षित रखे गए...

पंचायत चुनाव :कहीं बिखरी मुस्कान तो किसी के अरमानों पर फिरा पानी
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 04 Mar 2021 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद। मुख्य संवाददाता

मुरादाबाद की 39 जिला पंचायत सीटों के आरक्षण की अंतिम सूची प्रशासन ने जारी कर दी। जिला पंचायत के 23 वार्ड आरक्षित हैं और 16 वार्ड अनारक्षित रखे गए हैं। 13 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व हैं, इनमें दो एससी महिला, चार पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित हुई हैं। सात सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। चुनाव की तैयारी में जुटे कई ऐसे उम्मीदवार हैं जिनको झटका लगा तो कइयों के चेहरों पर मुस्कान बिखरी है।

आरक्षण सूची बुधवार दोपहर जारी करके ब्लॉकों पर चस्पा कर दिया गया। सूची देखने के बाद तमाम उम्मीदवारों के भाव अलग-अलग रहे। जिनके मन माफिक रिजर्वेशन नहीं हुआ उनके चेहरे उतर गए जबकि जिनके माफिक आरक्षण हुआ वह खुशी मना रहे हैं। ठाकुरद्वारा के वार्ड-4 और भगतपुर टाडा के वार्ड-39 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। डिलारी के तीन ब्लॉक एससी कोटे में रिजर्व कर दिए गए। मुरादाबाद भगतपुर टाडा नाम के वार्ड-35 को भी इसी कोटे में रखा गया है। ओबीसी महिला के लिए बिलारी की दो, ठाकुरद्वारा की एक और मूढापांडे का एक वार्ड आरक्षित किया गया है। जबकि पिछड़ा वर्ग के लिए छह वार्ड रिजर्व किए गए हैं। महिलाओं के लिए सात सीटें आरक्षित की गई हैं। 23 सीटों को कुल आरक्षित किया गया है जबकि, 16 सीटें अनारक्षित हैं। अनारक्षित सीटों पर ज्यादा घमासान होगा।

भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस का लगने लगा चुनावी गणित

मुरादाबाद। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस का चुनावी गणित सीटों के अनुसार लगने लगा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सियासी दल अपनी गोटियां आरक्षण के हिसाब से फिट करने में अभी से जुट गए। कुछ उम्मीदवार अभी भी आपत्ति दर्ज करवाने को तैयारी में जुट गए हैं। सपा को अविश्वास प्रस्ताव से हटा कर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हुई भाजपा इस बार भी पूरी ताकत से मैदान में उतरने के लिए तैयारी में जुट गई है। सपा भी इस जुगत में है कि सीट फिर उनके खाते में लौट आए।

आरक्षण के लिहाज से वह वार्ड के चुनाव में जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश में जुटे हैं। बसपा का एक सशक्त धड़ा जिला पंचायत चुनाव में मुकाबला रोचक बनाने और ज्यादा सीटें जीतने की जुगत से रणनीति तैयार कर रहा है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की तलाश तेज कर दी है। सत्ताधारी भाजपा को हराने के लिए सभी दलों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। कुछ ऐसी सीटें हैं जिन पर कुछ निर्दलीय उम्मीदवार ज्यादा सक्रिय हैं। कुछ सियासी दलों की निगाह है कि जीत के बाद इनको अपने खेमे में मिला लें। जिससे जिला पंचायत में संख्या बल में वह आगे रहें। भाजपा इस बार पंचायतों मे निचले स्तर पर इसी वजह से तैयारी में जुटी है क्योंकि जिसके पास ज्यादा सदस्य होंगे उसी के नाम अध्यक्ष की कुर्सी होगी। पार्टियों के दिग्गज नेता अपने थिंक टैंक के साथ सीटों का गणित लगाने में जुट गए हैं।

जिला पंचायत का आरक्षण

एससी महिला : ठाकुरद्वारा 4 वार्ड संख्या 3 और भगतपुर टांडा वार्ड संख्या 39

अनुसूचित जाति : डिलारी 1 वार्ड 5, डिलारी 3 वार्ड 7, डिलारी 4 वार्ड 8 और मुरादाबाद/भगतपुर टाडा वार्ड 35

पिछड़ा वर्ग महिला : ठाकुरद्वारा 2 वार्ड 2, बिलारी वार्ड 27, बिलारी वार्ड 28 और मूढापांडे वार्ड 30

पिछड़ा वर्ग : ठाकुरद्वारा 3 वार्ड 3, छजलैट 1 वार्ड 10, मुरादाबाद/छजलैट वार्ड 14, तृतीय कुंदरकी वार्ड 20, बिलारी वार्ड 25 और भगतपुर टाडा वार्ड 37

महिलाओं के रिजर्व : डिलारी 5 वार्ड 9, छजलैट 2 वार्ड 11, छजलैट 3 वार्ड 12, मुरादाबाद वार्ड 16, द्वितीय कुंदरकी वार्ड 19, कुंदरकी षष्टम वार्ड 23 व भगतपुर टांडा वार्ड 38

अनारक्षित सीटें : ठाकुरद्वारा 1 वार्ड 1, डिलारी 2 वार्ड 6, छजलैट 4 वार्ड 13, मुरादाबाद वार्ड 15, मुरादाबाद वार्ड 17, प्रथम कुंदरी वार्ड 18, चतुर्थ कुंदरकी वार्ड 21, पंचम कुंदरकी वार्ड 22, कुंदरकी बिलारी वार्ड 24, बिलारी वार्ड 26, बिलारी वार्ड 29, मूढापांडे वार्ड 31, मूढापांडे वार्ड 32, मूढापांडे वार्ड 33, मूढापांडे वार्ड 34 और भगतपुर टांडा 36

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें