Outrage Over Removal of Lord Ram s Images from Delhi Road Lights in Uttar Pradesh श्री राम के पर्दे हटाने पर भड़के व्यापारी , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsOutrage Over Removal of Lord Ram s Images from Delhi Road Lights in Uttar Pradesh

श्री राम के पर्दे हटाने पर भड़के व्यापारी

Moradabad News - संयुक्त व्यापार मंडल और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने दिल्ली रोड पर श्री राम की तस्वीरें हटाने पर रोष व्यक्त किया है। बर्तन बाजार में हुई बैठक में वक्ताओं ने नगर निगम पर आरोप लगाया कि स्मार्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 27 Dec 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on
श्री राम के पर्दे हटाने पर भड़के व्यापारी

संयुक्त व्यापार मंडल संयुक्त एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने दिल्ली रोड लाइटों से श्री राम के पर्दे हटाकर उनके स्थान पर विभिन्न प्रतिष्ठानों के पर्दे लगाने पर रोष जताया है। बर्तन बाजार में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा नगर निगम ने स्मार्ट सिटी के नाम पर डिवाइडर के बीच में लाइटें लगवाईं थीं। इसके ऊपर फ्रेम में दोनों ओर धनुष के साथ श्री राम की तस्वीर थी। अभी इन्हें लगे एक माह भी नहीं हुआ कि अब इन श्री राम की तस्वीरों को हटाकर उनके स्थान पर स्कूल, कालेज आदि विभिन्न संस्थानों के पर्दे लगाए जा रहे हैं। श्री राम के पर्दे के पर्दें कहां गये किसी को पता नहीं। आरोप तो यह भी है कि पर्दे नीचे गिरने पर उठाए तक नहीं जा रहे। वक्ताओं ने श्री राम को हिंदू समाज की आस्था का प्रतीक बताते हुए उन्हें पुन: लगवाने की मांग की है। अध्यक्ष मंडल के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल जॉनी ने एवं संचालन विपिन गुप्ता ने किया। सुनील अग्रवाल, सचिन गुप्ता, विपिन अग्रवाल, फूल कुमार श्रीमाली, संदीप खन्ना आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।