नेकपुर मंदिर की घटना पर भड़के, ज्ञापन
Moradabad News - अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने नेकपुर मंदिर में शिव जी की प्रतिमा के साथ गंदगी फैलने पर विरोध किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर गो हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने और मंदिर की जांच की मांग की...

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने थाना भोजपुर के ग्राम नेकपुर स्थित मंदिर में 29 दिसंबर की रात शिव जी की प्रतिमा और मंदिर में कई स्थानों पर गंदगी फैलने पर रोष व्यक्त किया। इसके विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि आज ही मंडी समिति में गो हत्या की गई। हत्यारे को पकड़ भी लिया गया। पिछले दस दिनों में गो हत्याओं की कई घटनाएं हो चुकी हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाया जाए। नेकपुर मंदिर की जांच कराई जाए। मंदिर के पास पुलिस तैनात की जाए, बढ़ती गोकशी की घटनाओं रोक लगाने के लिए सख्ती बरती जाए। नेतृत्व राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने किया। सुरेश कुमार गुप्ता, अमित अग्रवाल, दीप खुराना, अमन सैनी, नरेश कुमार, सुशांत गुप्ता, गौरव सैनी, ललित सैनी, संदीप, सौरभ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।