ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबाद संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ा, अस्पताल पटे संक्रामक रोगियों से

संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ा, अस्पताल पटे संक्रामक रोगियों से

संक्रामक रोगों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। बुधवार को सरकारी और निजी अस्पतालों में संक्रामक रोगों से पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं। अस्पताल में बेड भर जाने की वजह से मरीजों को ठाकुरद्वारा से बाहर जाना...

 संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ा,   अस्पताल पटे संक्रामक रोगियों से
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 21 Aug 2019 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

संक्रामक रोगों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। बुधवार को सरकारी और निजी अस्पतालों में संक्रामक रोगों से पीड़ित लोग पहुंच रहे हैं। अस्पताल में बेड भर जाने की वजह से मरीजों को ठाकुरद्वारा से बाहर जाना पड़ा। संक्रामक रोगों का प्रकोप गर्मी की वजह से काफी बढ़ गया। लोग उल्टी दस्त, डायरिया, बुखार और हैजा आदि रोगों से पीड़ित मरीज अस्पतालों में पहुंचे। राजकीय सामुदायिक केंद्र और निजी अस्पतालों में मरीजों की लाइन लगी रही। अस्पताल में बेड भर जाने की वजह कुछ मरीजों को केवल दवा देकर घर भेज दिया गया। जिन मरीजों की तबियत खराब थी परिजन उन्हें शहर से बाहर अस्पताल लेकर चले गए। भटपुरा थाना धामपुर निवासी ओमपाल, नगर निवासी रुकैया पुत्री दिलशाद, रामूवाला गणेश निवासी सुनील कुमार, तालमपुर निवासी केसर देवी आदि दर्जनों मरीज अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। इनसेट पानी उबालकर पीने की सलाहठाकुरद्वारा बरसात के मौसम में पेयजल प्रदूषित हो जाता है। इस मौसम में उबलाकर ठंडा करने के बाद पानी का उपयोग करना चाहिए। बासी भोजन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। भोजन को मक्खी से बचाकर इस्तेमाल करना चाहिए। कटे फटे फलों का सेवन बिल्कुल न करें। डा. नितिन आनन्द पंत चिकित्साधीक्षक ठाकुरद्वारा

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें