कांठ क्षेत्र के अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चल रहा है। कई माह से फरार चल रहे अपराधी के घर पर पुलिस ने डुगडुगी बजाकर एक माह के भीतर हाजिर नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
पुलिस निरंतर जिला बदर एवं अपराधियों के घर-घर जाकर जनता को सावधान कर रही है। इसके अलावा वांछित अपराधियों के घर पर भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जा रही है। नगर के मोहल्ला पट्टी वाला निवासी कयूम उर्फ गांधी पिछले कई माह से फरार चल रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार गौतम के निर्देश पर कस्बा चौकी इंचार्ज यशपाल सिंह ने अभियुक्त के निवास पर पहुंचकर डुगडुगी बजाकर मोहल्ले वासियों को अवगत कराया कि वांछित अभियुक्त एक माह के भीतर न्यायालय में उपस्थित नहीं होगा तो अभियुक्त की संपत्ति की नीलामी एवं कुर्की की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।