इंपीरियल पर फुट ओवरब्रिज बनाने का विरोध
Moradabad News - इंपीरियल तिराहे पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण का विरोध शुरू हो गया है। व्यापारियों ने मंडलायुक्त से मिलकर दुकानों के सामने ब्रिज बनाने पर रोक लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे ग्राहक पहुंच नहीं...

इंपीरियल तिराहे पर बनने वाले फुटओवर ब्रिज का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को क्षेत्रीय पार्षद के नेतृत्व में व्यापारी मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से मिले। उन्होंने दुकानों के आगे से फुटओवर ब्रिज बनाने पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि इससे उनकी दुकानें छिप जाएंगी। ग्राहक भी आसानी से नहीं पहुंच सकेंगे। उन्होंने बताया कि फुट ओवर ब्रिज बनाने वाली कंपनी के लोगों ने दुकानों के आगे से टाइल्स उखाड़नी भी शुरू कर दी है। विरोध करने पर उनके द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया। कहा कि टेंडर निकाला गया है। न्यू पेपर में भी इसकी जानकारी प्रकाशित हो चुकी है।
मंडलायुक्त से मिलने वाले व्यापारियों में हिमांशु नारंग, मोंटी छावड़ा, सुंदर सिंह, सतवेंद्र सिंह, रोहित छावड़ा, राजकुमार, अनिल चावा, प्रदीप चावा, अनिल कुमार, गौरव ढल शामिल रहे। व्यापारियों ने बताया कि कमिश्नर के द्वारा मामले की जांच अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार को सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।