Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsOpen State Women s Handball Competition Day 2 Highlights at Sonkpur Stadium

ओपन स्टेट हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल आज

Moradabad News - सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित ओपन स्टेट महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सात मैच खेले गए। गोरखपुर, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, बनारस, और अयोध्या ने अपने-अपने मैच जीते। मिर्जापुर और वाराणसी के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 19 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
ओपन स्टेट हैंडबाल प्रतियोगिता का फाइनल आज

सोनकपुर स्टेडियम में अयोजित ओपन स्टेट महिला हैंडबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को सात मैच खेले गए। दूसरे दिन का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेंद्र यादव व संयुक्त सचिव उप्र ओलम्पिक संघ के डॉ़ अजय पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच गोरखपुर व बागपत के बीच खेला गया, जिसमें गोरखपुर की टीम 15-1 से विजेता रही। विजेता टीम की ओर से सर्वाधिक गोल खुशी यादव ने 6 गोल किए। बागपत की टीम की ओर से रोशनी ने एक गोल किया। दूसरा मैच-मुरादाबाद व मिर्जापुर के बीच खेला गया, जिसमे मिर्जापुर की टीम ने 14-8 से मैच जीत लिया। तीसरा मैच-मुजफ्फरनगर बनाम लखनऊ के बीच खेला गया जिसमे मुजफ्फरनगर की टीम ने 15-10 से यह मैच जीत लिया। चौथा मैच वनारस व गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमे बनारस टीम ने 18-11 से यह मैच जीत लिया।

पाचवां मैच मिर्जापुर व वनारस के बीच खेला गया,जिसमे बनारस की टीम में यह मैच 16-11 से जीत लिया। छठा मैच अयोध्या व लखनऊ के बीच खेला गया, जिसमे अयोध्या की टीम विजेता रही। विजेता टीम 16-6 से यह मैच जीत लिया। सातवां मैच-मुरादाबाद व बागपत के बीच खेला गया, जिसमें मुरादाबाद टीम ने 5-2 से यह मैच जीत लिया। निर्णायक में परमेन्द्र सिंह,प्रेम प्रकाश, पंकज यादव, श्रुति दीपक शर्मा, अकिंता रत्न, पायल ,रवि, शशिकान्त, ब्रिजेश सचिन यादव, नफीस उपस्थित रहे। शुक्रवार को पहला सेमीफाईनल अयोध्या व गोरखपुर व दूसरा सेमीफाईनल वाराणसी व मुजफ्फरनगर के बीच खेला जायेगा। फाइनल मैच के बाद विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर एसके बमनिया, क्रीडाधिकारी शहजहांपुर, प्रदीप सक्सैना, अंकित अग्रवाल लेखाकार, सचिन विश्नोई फुटबाल प्रशिक्षक, आसिफ सिद्दीकी बैडमिन्टन, प्रशिक्षक नरेशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें