ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद के महज 14645 किसानों को मिलेगा ऋणमाफी का लाभ

मुरादाबाद के महज 14645 किसानों को मिलेगा ऋणमाफी का लाभ

ऋण मोचन स्कीम में तीन चौथाई किसान बाहर हो गए। पहले चरण में मात्र 14645 किसानों को ऋण मोचन स्कीम का फायदा मिलेगा। इतने किसानों को आधार कार्ड व अन्य सभी अहर्ताओं में फिट माना गया है। इसके बाद भी लेखपाल...

मुरादाबाद के महज 14645 किसानों को मिलेगा ऋणमाफी का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादThu, 03 Aug 2017 05:28 PM
ऐप पर पढ़ें

ऋण मोचन स्कीम में तीन चौथाई किसान बाहर हो गए। पहले चरण में मात्र 14645 किसानों को ऋण मोचन स्कीम का फायदा मिलेगा। इतने किसानों को आधार कार्ड व अन्य सभी अहर्ताओं में फिट माना गया है। इसके बाद भी लेखपाल सत्यापन करेंगे। उनकी छंटनी के बाद फाइनल आंकड़ा सामने आएगा। संख्या अभी और कम हो सकती है। मुरादाबाद जिले से 111919 किसानों के नाम शासन को भेजे गए थे। वहां जांच के बाद 22 बिंदुओं पर क्रास चेकिंग कराई गई। फिल्टर के बाद इनमें से आधे किसान ऋण अदा कर चुके हैं। इसी लिए ऋण मोचन स्कीम का लाभ उनको नहीं मिलेगा। दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वाले 32 हजार से ज्यादा किसान बाहर हो गए। कुछ नाम मिसमैच हैं तो कुछ में अन्य गड़बड़ी के आधार पर नाम बाहर कर दिए गए। महज 14645 किसानों को प्रथम चरण में ऋण मोचन स्कीम का पात्र पाया गया है। चार किसान इनमें ऐसे भी मिले जिन्होंने फसली ऋण की जगह दूसरा कर्ज ले रखा था। 220 किसानों का रिकार्ड दुरुस्त नहीं मिला। आठ हजार से ज्यादा ऐसे किसान मिले जिनका रिकार्ड भूलेख खतौनी से मेल नहीं खाता है। कुल बाइस फिल्टर के बाद किसानों के नाम की लिस्ट जारी कर दी गई। अब सभी एसडीएम इन किसानों का सत्यापन लेखपालों से करवा कर हलफनामे भी लेंगे। सात अगस्त तक सत्यापन रिपोर्ट शासन को जाएगी: किसानों के सत्यापन के बाद सात अगस्त तक शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसको लेकर कल से सत्यापन का काम लेखपाल करेंगे। सभी तहसीलों में लेखपालों को निर्देश दे दिए गए हैं। सूची लेकर खतौनी से मिलान समेत सारी औपचारिकता पूरी होंगी। लेखपाल हस्ताक्षर करेंगे उसके बाद तहसीलदार और एसडीएम दस्तखत करेंगे। सात अगस्त को रिपोर्ट हलफनामे समेत शासन को भेजी जाएगी। 111919 कुल किसानों के नाम जो फीड हुए 50964 किसानों ने अपना कर्ज चुका दिया 1528 का ऋण 31 मार्च 2017 के बाद का है 8586 किसानों के नाम खतौनी और बैंक में अंतर 32294 किसान जिनकी जमीन दो हेक्टेयर से ज्यादा 13786 किसानों का आधार नंबर ही गलत पाया गया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें