ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादनिगम की लापरवाही उजागर, नाले में गिरकर वृद्धा की मौत

निगम की लापरवाही उजागर, नाले में गिरकर वृद्धा की मौत

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को परिवार वालों को सौंपा

निगम की लापरवाही उजागर, नाले में गिरकर वृद्धा की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 04 Apr 2018 08:21 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई। रामगंगा विहार में बुधवार को घास काटने गई वृद्धा की नाले में गिरकर मौत हो गई। काफी देर तक लाश नाले में ही पड़ी रही। पुलिस ने उसे बाहर निकाला। पंचायतनामा भरने के बाद शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया। घटना से मृतक के परिवार वालों में नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश है।

नाले में गिरकर जान गंवाने वाली महिला किशनदेई (75) मोरा की मिलक की रहने वाली थीं। ननुआ सिंह की मौत हो चुकी है। तीन बेटे कमल सिंह, ऋषिराम और लाल सिंह हैं। तीनों शादी-शुदा हैं। कमल सिंह किशनेई के साथ रहता है। शेष दोनों बेटे अलग रहते हैं। परिजनों के मुताबिक किशनदेई रोजाना एमआईटी गेस्ट हाउस के पास घास लेने के लिए जाती थीं। बुधवार दोपहर भी गईं। इसी बीच गेस्ट हाउस पास पहुंची तभी अचानक उन्हें चक्कर आ गया। इससे वह खुले पड़े नाले में गिर गईं। काफी देर तक वह नाले में पड़ी रहीं। राहगीरों की सूचना पर रामगंगा विहार पुलिस मौके पर पहुंची। उसने नाले से किशनदेई को बाहर निकाला। इससे पूर्व उनकी मौत हो चुकी थी। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर शाम शव की शिनाख्त किशनदेई के रूप में हुई। कमल सिंह ने बताया कि नगर निगम की लापरवाही के चलते ही मां की जान गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें