Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादNurse Victim of Thakurdwara ABM Hospital Rape Case Hospitalized Again

पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

ठाकुरद्वारा के एबीएम अस्पताल में रेप पीड़िता नर्स की बुधवार को तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पीड़िता को कमजोरी और चक्कर आने के कारण...

पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 5 Sep 2024 04:02 PM
हमें फॉलो करें

ठाकुरद्वारा के एबीएम अस्पताल में हुए रेप कांड की पीड़िता नर्स की बुधवार को एक बार फिर तबीयत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर ठाकुरद्वारा सीएचसी पहुंचे, जहां देखने के बाद डॉक्टरों ने हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता को कमजोरी और चक्कर आ रहे थे, जिस कारण उसे भर्ती किया गया है। कस्बा ठाकुरद्वारा में स्थित एबीएम अस्पताल में डिलारी क्षेत्र निवासी दलित समाज की युवती नर्स की जॉब कर रही थी। बीते 17 अगस्त की रात को अस्पताल संचालक डॉ. शाहनवाज ने अस्पताल के अंदर ही उसके साथ दुष्कर्म किया था। वारदात के बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दूसरी ओर घटना के बाद पीड़िता की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उसे तीन दिन तक जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। हालांकि उस समय हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया गया था, जिसके बाद से वह घर पर ही थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार को नर्स की तबीयत अचानक फिर खराब हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें