रेल यूनियन ने पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने को आंदोलन छेड़ने की शुरुआत कर दी। एआईआरएफ के आह्वान पर शुक्रवार को नार्दन रेलवे मेंस यूनियन व उससे जुड़े रेल कर्मियों ने केन्द्र सरकार, वित्त और रेल मंत्री को हजारों ट्वीट किए। साल के पहले दिन एक दिन में तीस हजार से ज्यादा ट्वीट किए गए।
एनआरएमयू ने मांगों को लेकर पहले दिन से आंदोलन छेड़ दिया है। शुक्रवार को पहली जनवरी में ट्वीट करने का लक्ष्य रखा गया। एआईआरएफ के राष्ट्रीय महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने का कार्यक्रम करने का फैसला लिया है। ट्वीट के जरिए रेल यूनियन ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई है। महासचिव के आह्वान के बाद तमाम रेल मंडलों में विरोध शुरू हो गया। मुरादाबाद मंडल में भी सभी शाखाओं में नेता व रेल कर्मचारियों ने सुबह से ही प्रधानमंत्री, वित्त और रेल मंत्री को ट्वीट करना शुरू कर दिया। नरमू के मंडल अध्यक्ष रोहित बाली और सचिव राजेश चौबे ने बताया कि मंडल में एक दिन में 51 हजार ट्वीट का लक्ष्य रखा गया है। दोपहर तक मंडल में 27318 ट्वीट किए गए है।