ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादअब पुलिस कर्मियी को धूप में नहीं करनी पड़ेगी ड्यूटी

अब पुलिस कर्मियी को धूप में नहीं करनी पड़ेगी ड्यूटी

चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए कवायद की जा रही है। धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए छतरी का इंतजाम कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें पानी और जूस का भी प्रबंध...

अब पुलिस कर्मियी को धूप में नहीं करनी पड़ेगी ड्यूटी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादMon, 25 May 2020 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

चिलचिलाती धूप और तपती गर्मी से पुलिसकर्मियों को बचाने के लिए कवायद की जा रही है। धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए छतरी का इंतजाम कराया जा रहा है। साथ ही उन्हें पानी और जूस का भी प्रबंध आईजी के प्रयास से हो रहा है।

एक कोल्डड्रिंक कंपनी ने बीते दिनों आईजी रमित शर्मा से संपर्क कर धूप में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए कुछ सहयोग करने की बात कही थी। इसी के तहत कंपनी ने पुलिस लाइन में 135 पेटी पानी की बॉटल और 100 पेटी मिक्स जूस भेजा है। इसके अलावा बड़ी वाली तीस छतरी भी पुलिस लाइन को उपलब्ध कराई हैं। रविवार को आईजी रमित शर्मा और एसएसपी अमित पाठक ने पुलिस लाइन पहुंच कर उक्त सामग्री का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक थाने को पांच-पांच पेटी पानी की बॉटल और तीन-तीन पेटी मिक्स जूस उपलब्ध कराया जाएगा। ये उन पुलिसकर्मियों के लिए होगा जो धूप में ड्यूटी दे रहे हैं। इसके अलावा तीस छतरी को ऐसे चौराहे या चेकपोस्ट पिकेट पर लगाया जाएगा जहां छाया का इंतजाम नहीं है। इससे पुलिसकर्मियों को धूप से राहत मिल सकेगी। बताते चले की इससे पहले पुलिस विभाग ने सिपाही से लेकर अधिकारियों तक के लिए गमछा उपलब्ध कराया है। पुलिस लाइन में आईजी के निरीक्षण के दौरान एएसपी दीपक भूकर, आरआई इंद्रवीर सिंह भी माजूद रहे। आईजी ने सभी सामग्री जल्द से जल्द थानों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें