ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादतहरी में रेते के मामले में एनजीओ को नोटिस

तहरी में रेते के मामले में एनजीओ को नोटिस

नगर क्षेत्र के कुछ बेसिक स्कूलों में बुधवार को घटिया दूध और तहरी में रेता की शिकायत मिली थी। इस संबंध में मिड डे मील के जिला समन्वयक ने गुरुवार को संबंधित विद्यालयों का निरीक्षण किया। वहां बच्चों से...

तहरी में रेते के मामले में एनजीओ को नोटिस
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 06 Dec 2019 11:03 AM
ऐप पर पढ़ें

नगर क्षेत्र के कुछ बेसिक स्कूलों में बुधवार को घटिया दूध और तहरी में रेता की शिकायत मिली थी। इस संबंध में मिड डे मील के जिला समन्वयक ने गुरुवार को संबंधित विद्यालयों का निरीक्षण किया। वहां बच्चों से इस मामले की पुष्टि होने पर उन्होंने एनजीओ अजीज इस्लामिया को नोटिस जारी किया।

तहरी में रेता होने से नगर क्षेत्र के कई स्कूलों के बच्चों ने बुधवार को मिड डे मील खाने से मना कर दिया था। गुरुवार को विद्यालय पहुंचकर एमडीएम के जिला समन्वयक अखिलेश सागर ने बच्चों से बात की। विद्यालय के सात बच्चों ने तहरी में रेता मिलने की बात कही। जिला समन्वयक ने बताया कि बुधवार को एमडीएम में खराबी की शिकायत मिली थी। गुरुवार को इस मामले की छानबीन की गई। विद्यालय के कुछ बच्चों ने इसकी पुष्टि की तो एनजीओ को नोटिस जारी किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें