बिन मानदेय बीता दशहरा, दिवाली भी फीकी जाने का डर
Moradabad News - राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मुरादाबाद समेत पूरे प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को नवरात्र और दशहरे के त्योहार पर मानदेय नहीं मिला। दो महीने से वेतन न मिलने से कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई...

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत संविदा पर कार्यरत मुरादाबाद समेत प्रदेश भर के कर्मचारियों का नवरात्र व दशहरे का त्योहार मानदेय न मिलने से सूखा बीता। कर्मचारियों को अब दिवाली की चिंता सताने लगी है। दो महीने से मानदेय नहीं मिलने के चलते कर्मचारियों की परेशानी बढ़ गई है। एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अजीर्जुरहीम ने बताया कि अगस्त के बाद अब सितंबर का मानदेय भी नहीं मिलने से कर्मचारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बड़ी संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जिनका मासिक मानदेय महज 15 हजार से 20 हजार रुपये तक ही है। दो महीने से मानदेय न मिलने से कर्मचारी व उनके परिवार गंभीर आर्थिक संकट में घिर गए हैं।
दरअसल, एनएचएम कर्मचारियों का वेतन बिल जिस पोर्टल पर बनता है वह संशोधन संबंधी कार्यों के चलते बंद पड़ा है। कर्मचारियों को वेतन दिलाने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था न किए जाने के चलते वह गंभीर संकट में घिर गए हैं। कर्मचारियों को बकाया वेतन तत्काल दिलाने की मांग संघ की ओर से उठाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




