Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsNew Developments in Dowry Murder Case of Newlywed Muntasha Father Allegations Against In-Laws
मंतशा हत्याकांड के आरोपी दे रहे वादी को जान से मारने की धमकी

मंतशा हत्याकांड के आरोपी दे रहे वादी को जान से मारने की धमकी

संक्षेप: Moradabad News - ठाकुरद्वारा के मोहल्ला मुंडो कालोनी में नवविवाहिता मंतशा की दहेज़ हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के पिता इरशाद अली ने डीजीपी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि मंतशा के ससुर और जेठ जान से मारने...

Tue, 12 Aug 2025 08:34 PMNewswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। नगर के मोहल्ला मुंडो कालोनी में बीती 21 जुलाई को नवविवाहिता मंतशा की दहेज़ हत्या के मामले मे नया मोड़ सामने आया है। मृतका मंतशा के पिता और दहेज़ हत्या के मुक़दमे का वादी इरशाद अली ने डीजीपी को पत्र भेजकर दहेज़ हत्या के मामले में फरार चल रहे मंतशा के ससुर हाजी रईस व जेठ शरीफ़ अहमद पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है। नवविवाहिता मंतशा के पिता इरशाद अली ने खुले घूम रहे हाजी रईस व शरीफ़ पर आरोप लगाया है कि बेटी के हत्यारोपी उसके ऊपर फैसले का दबाव बनाते हुए परिवार के खात्मे की धमकियां दे रहे हैं।

बता दें कि मंतशा हत्याकांड में हत्यारोपी पति उमर फारुख व सास अनीसा हज्जन जेल जा चुके हैं ,जबकि अभी तक आरोपी ससुर हाजी रईस व जेठ शरीफ़ अहमद फरार चल रहे हैं। मामले में मृतका मंतशा के पिता इरशाद का कहना है कि मंतशा के हत्यारोपी ससुर हाजी रईस व जेठ शरीफ़ अहमद पैसों के बल पर मुकदमे से नाम निकलवाने की फ़िराक़ मे हैं लेकिन इरशाद के मुताबिक उसे उच्चाधिकारियों व न्यायालय पर पूर्ण विश्वास है कि उनकी बेटी के हत्यारों को सज़ा ज़रूर मिलेगी। फ़िलहाल इरशाद अली ने डीजीपी को पत्र भेजकर मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाई है।