ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादनेट बैकिंग एवं स्वच्छता के बारे में दी जानकारी।

नेट बैकिंग एवं स्वच्छता के बारे में दी जानकारी।

किसान सेवा केंद्र सुरजननगर में शनिवार को गोष्ठी का आयोजन कर नेट बैकिंग एवं स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। गोष्ठी में लखनऊ से आए हुए मण्डल कोर्डिनेटर विनोद पाण्डे ने...

नेट बैकिंग एवं स्वच्छता के बारे में दी जानकारी।
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादSat, 07 Oct 2017 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान सेवा केंद्र सुरजननगर में शनिवार को गोष्ठी का आयोजन कर नेट बैकिंग एवं स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। गोष्ठी में लखनऊ से आए हुए मण्डल कोर्डिनेटर विनोद पाण्डे ने नेट बैकिंग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नेट बैकिंग एक सरल, सुरक्षित एवं तेजी से मनी ट्रांसफर होने का आसान उपाय है। सभी लोगों को पैसे का लेन-देन नेट बैकिंग के द्वारा करना चाहिए। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी ग्रामीणों से अपील की गयी तथा स्वच्छता एवं साफ-सफाई रखने से होने वाले लाभों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर सचिव योगेन्द्र सिहं, पुष्पेन्द्र सिहं, ग्राम प्रधान पुत्र उज्जवल कुमार, सुबोध विश्नोई, मक्खन सिहं, राकेश देवी, राजू, दीपा, मास्टर भारत सिहं, इन्द्रजीत सिहं, हर्षित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें