विज्ञान प्रदर्शनी में मॉडलों का प्रदर्शन कर बच्चों ने किया स्तब्ध
Moradabad News - बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एक विज्ञान क्विज और मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन पारकर इंटर कॉलेज में किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न ब्लॉकों के 5-5 छात्रों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए और क्विज में भी भाग...

बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपदस्तरीय विज्ञान क्विज और मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन पारकर इंटर कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों के ब्लॉक स्तर से चयनित होकर आए प्रत्येक ब्लॉक के मॉडल प्रतियोगिता के 5-5 विद्यार्थियों ने विज्ञान संबंधी अपने-अपने मॉडल प्रदर्शित किए। क्विज प्रतियोगिता में भी 5-5 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। निर्णायक मंडल ने उत्कृष्ट मॉडल के विजेताओं को टैबलेट एवं अन्य विज्ञान संबंधी सामग्री प्रदान करके सम्मानित किया। क्विज प्रतियोगिता के पांच विजेताओं को विज्ञान किट एवं अन्य विज्ञान सामग्री दी गई। मॉडल प्रतियोगिता में लवली प्रथम, मनीषा द्वितीय, आरिशा तृतीय, समीर चतुर्थ और चिंकी पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं क्विज प्रतियोगिता में छजलैट के बच्चों ने बाजी मारी। इससे पहले प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य और एडी बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने कहा कि बच्चों की दूरदर्शी सोच एक आविष्कार को जन्म देती है। यही आविष्कार राष्ट्र के लिए उपयोगी बनते हैं और नए-नए वैज्ञानिकों का जन्म होता है। बीएसए विमलेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य बच्चों में नवाचारी और सृजनात्मक सोच को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम सह संयोजक डीसी प्रशिक्षण तेजपाल सिंह ने बताया कि चयनित पांच मॉडल से श्रेष्ठतम दो मॉडल को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरनन्दन प्रसाद ने किया। इस मौके पर जिला विज्ञान अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा, डीसी अमित कुमार सिंह, डीसी तेजपाल सिंह अरविंद कुमार, आशुतोष त्यागी, सिद्धार्थ वर्मा, एआरपी नीलम भुईंयार, एआरपी श्वेता चाहल, सचिन शुक्ला, राजकुमार सिंह, योगराज सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।