ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादगलशहीद में बिजली टीम पर उपभोक्ताओं ने बोला हमला,लाइनमैन घायल

गलशहीद में बिजली टीम पर उपभोक्ताओं ने बोला हमला,लाइनमैन घायल

गलशहीद इलाके में बुधवार सुबह मार्निंग रेड पर निकली बिजली टीम पर पक्का बाग में कुछ उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया। चोरी पकड़े जाने से खफा उपभोक्ताओं ने...

गलशहीद में बिजली टीम पर उपभोक्ताओं ने बोला हमला,लाइनमैन घायल
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादWed, 20 Jul 2022 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गलशहीद इलाके में बुधवार सुबह मार्निंग रेड पर निकली बिजली टीम पर पक्का बाग में कुछ उपभोक्ताओं ने हमला कर दिया। चोरी पकड़े जाने से खफा उपभोक्ताओं ने बिजली टीम पर मोबाइल से घर के अंदर वीडियो बनाए जाने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं उपभोक्ता ने लाइनमैन को सीढ़ी से गिरा दिया और फिर एक लाइनमैन का सिर दीवार में मारकर फोड़ दिया। टीम पर हमला बोलने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ गलशहीद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बुधवार सुबह छह बजे एसडीओ पीतलबस्ती राजवीर कटारिया के नेतृत्व में मार्निंग रेड की टीम ने पक्का बाग,पीतलबस्ती,गोविंद नगर में छह लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। पक्का बाग में जब सरताज हुसैन के घर केबल को चेक किया तो वहां टीम को चोरी मिली। लाइनमैन इवने हसन ने जैसे ही वीडियो बनाने की कोशिश की तो उपभोक्ता और उसके परिवार के लोग भड़क गए। पहले उन्होंने सीढ़ी पर चढ़े लाइनमैन को गिरा दिया और लाइनमैन अकरम का सिर दीवार में मारकर फोड़ दिया। एसडीओ ने मौके की नजाकत को भांपते हुए मामला समझा बुझाकर शांत करा दिया, इसके बाद विभाग ने हमला करने वाले और बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता के खिलाफ गलशहीद थाने में छह बिजली चोरियों का मुकदमा दर्ज कराया। टीम में जेई दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, टीजी-टू संजीत कुमार, लाइनमैन अकरम और इवने हसन शामिल थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें