Murder Mystery Unfolds Body of Middle-aged Man Found in Drain in Moradabad नाले में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsMurder Mystery Unfolds Body of Middle-aged Man Found in Drain in Moradabad

नाले में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

Moradabad News - मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नगला रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अधेड़ का शव नाले में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, और आशंका है कि नशे की हालत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 29 Dec 2024 07:48 PM
share Share
Follow Us on
नाले में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में पंडित नगला रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार सुबह नाले में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शिनाख्तगी न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है। सोशल मीडिया की मदद से शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है। रविवार सुबह करीब सात बजे कटघर के पंडित नगला क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग के पास नाले के बगल वाली सड़क से गुजर रहे थे। तभी उनकी नजर नाले में शव पर पड़ी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। थोड़ी देर में ही कटघर एसएचओ संजय कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को नाले से शव को बाहर निकलवाया और आसपास के लोगों की मदद से पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मरने वाले की उम्र 50 से 55 साल की है। वह जींस और काली जैकेट पहन रखा है। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में नाले में गिरने से वह डूब गया होगा और मौत हो गई होगी। एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। उसकी फोटों खींच कर आसपास के थानों और जिलों में भेजा गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी शव की फोटो डाल कर शिनाख्तगी का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।