कहासुनी में बाइक सवारों पर चढाई बोलेरो, आरोपी गिरफ्तार
Moradabad News - मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में मेहर सिंह को बाइक सवार दो युवकों पर जानबूझकर बोलेरो चढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ...

- मझोला थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने दर्ज किया है जानलेवा हमले का केस मुरादाबाद। मझोला थाना पुलिस ने गागन गुरुद्वारा के पास रहने वाले मेहर सिंह को जानलेवा हमले के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोप है कि उसने बाइक सवार दो युवकों पर बोलेरो चढ़ाकर जान से मारने की कोशिश की थी।
थाना मझोला के लाइनपार चाऊ की बस्ती निवासी सिद्धांत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को वह अपने साथी विशाल के साथ बाइक पर आ रहा था। उसी दौरान दिल्ली रोड पर एक बोलेरो चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वहां पहुंचा। आरोप है कि उसने जानबूझ कर अपनी बोलेरो उनकी बाइक पर चढ़कार उन्हें जान से मारने की कोशिश की। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में एसएचओ मझोला मोहित चौधरी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मेहर सिंह के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है। आरोपी मेहर सिंह को शुक्रवार को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।