अधिवक्ता शौकीन के निधन पर बार में शोकसभा, जताई संवेदना
मुरादाबाद बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी ने अधिवक्ता शौकीन अली की हत्या पर शोकसभा की और संवेदना जताई। बार सभागार में हुई शोकसभा में अधिवक्ताओं ने मृतक के प्रति शोक संवेदना जताई और आत्मा की शांति के लिए...
मुरादाबाद। अधिवक्ता शौकीन अली की हत्या से बार एसोसिएशन में भी शोक व्याप्त है। मंगलवार को मुरादाबाद बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी ने निधन पर शोकसभा की और संवेदना जताई। इस दौरान अधिवक्ता की आत्मा के लिए प्रार्थना की। बार सभागार में हुई शोकसभा में अधिवक्ताओं ने मृतक के प्रति शोक संवेदना जताई। अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा उर्फ बब्ली ने कहा कि साथी अधिवक्ता जुझारू प्रवृति के थे। उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है। अधिवक्ता के हत्यारे पकड़े जाएंगे। इस दौरान शोक सभा में बार महासचिव अभिषेक भटनागर, त्रिलोकचंद दिवाकर, नवाज इंतजार, पवन कुमार यादव,आदीश कुमार जैन, विजेंन्द्र सिंह, सुगंधा सैनी, अनुज विश्नोई, तारा सिंह, राजीव चौधरी, संजीव मोहन, सुरेश चन्द्र गुप्ता, राज कुमार गौतम, शाइस्ता परवीन, नीरज सिंह सुरेश पाल सिंह,अमित यादव, प्रमोद प्रत्येकी, आशकार हुसैन रहे। इस दौरान सभा में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।