ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मुरादाबादमुरादाबाद में साढ़े पांच हजार वोटरों को नहीं भाया कोई उम्मीदवार

मुरादाबाद में साढ़े पांच हजार वोटरों को नहीं भाया कोई उम्मीदवार

तेरह लाख मतदाताओं में से साढ़े छह लाख ने गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन को अपना नया सांसद चुन लिया, लेकिन मुरादाबाद में साढ़े पांच हजार ऐसे मतदाता सामने आए जिन्हें कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया।...

मुरादाबाद में साढ़े पांच हजार वोटरों को नहीं भाया कोई उम्मीदवार
हिन्दुस्तान टीम,मुरादाबादFri, 24 May 2019 11:13 AM
ऐप पर पढ़ें

तेरह लाख मतदाताओं में से साढ़े छह लाख ने गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन को अपना नया सांसद चुन लिया, लेकिन मुरादाबाद में साढ़े पांच हजार ऐसे मतदाता सामने आए जिन्हें कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आया। इन मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया।

मतगणना शुरू होने के साथ ही हर राउंड में नोटा (इनमें से कोई नहीं) में पड़े वोटों की संख्या सामने आने लगी। मतगणना की समाप्ति तक नोटा में पड़े वोटों की संख्या लगातार बढ़ती गई। वर्ष 2014 में भी करीब पांच हजार मतदाताओं ने नोटा के विकल्प पर बटन दबाया था। इस बार नोटा का बटन दबाने वालों की संख्या पांच सौ बढ़ गई। उन्होंने कोई भी उम्मीदवार पसंद नहीं आने का नोटा का विकल्प चुना।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें